नवोदय विद्यालय
दिव्य-दीप की चिंगारी से ज्ञान की ज्योत बिखेरी है ,
संगीत के सात सुरों से अमृत-रस धार निचोडी है ।
उपवन से कलियाँ चुनकर फूलों की खुशबू महकाई है ,
नवोदय विद्यालय ने इसी तरह न जाने कितनों की किस्मत चमकाई है ।
आकाश ओड़कर सोने वालों कों रत्न -गर्भ की राह दिखाई है ,
जीवन की मुश्किल घडियों में इसने नई दिशा बताई है ।
नवोदय विद्यालय ने इसी तरह न जाने कितनों की किस्मत चमकाई है ।
http://livetalent.org/
http://megamedicus.com/
No comments:
Post a Comment